मुरादाबाद के गांव कूड़ामीरपुर में दिखाई दिया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद के गांव कूड़ामीरपुर में दिखाई दिया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत


-ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की

मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के गांव कूड़ामीरपुर में शुक्रवार को फिर तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग करते हुए ग्रामीणों व किसानों को सतर्क किया है। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की है। यहां कुछ दिन पहले भी तेंदुआ दिखाई दिया था।

छजलैट क्षेत्र के गांव कूड़ामीरपुर निवासी किसान मोहित कुमार के खेत में को किसानों ने एक तेंदुए को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो तेंदुआ वहां से चला गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह, वन दरोगा राजेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह आदि टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उस स्थान को देखा, जहां तेंदुआ दिखाई दिया था। डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने तेंदुए की तलाश में कॉम्बिंग भी की और ग्रामीणों व किसानों सतर्क करते हुए अकेले खेतों पर न जाने, लाठी-डंडे लेकर खेतों पर समूह के रूप में जाने की सलाह दी।

------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story