बलरामपुर में अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर में अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी प्रदर्शन


बलरामपुर में अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी प्रदर्शन


बलरामपुर 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बड़े पुल चौराहे पर अधिवक्ता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव और उनके परिजनों के साथ सरेआम मारपीट व लूट की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला, जिससे न्यायिक और प्रशासनिक गतिविधियां प्रभावित रहीं।

15 जनवरी की रात करीब 09 बजे अधिवक्ता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ खिचड़ी भोज में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे बड़े पुल चौराहे पर पहुंचे, नशे की हालत में मौजूद कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। रास्ता छोड़ने को कहने पर युवकों ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर अधिवक्ता व उनके दोनों पुत्रों के साथ मारपीट की। आरोप है कि हमलावर सोने की चेन, मोती की माला और लगभग 20 हजार रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस की शुरुआती कार्रवाई से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने सड़क पर करीब साढ़े पांच घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालने के लिए नगर कोतवाल, सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार और एसडीएम सदर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिवक्ताओं ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ते हुए बार काउंसिल चुनाव के बहिष्कार की घोषणा भी कर दी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों को हिरासत में ले लिया। प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपिताें की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद 16 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे धरना समाप्त हुआ। हालांकि, शुक्रवार दोपहर एक बार फिर अधिवक्ताओं का आक्रोश भड़क उठा। सभी आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग को लेकर न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। इसके बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय पर पहुंच नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद अधिवक्ता शांत हुए और न्यायालय परिसर लौटे। इस पूरे घटनाक्रम के चलते बार काउंसिल सदस्यों के चुनाव शुरू नहीं हो सके। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

Share this story