अटल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “संगम संस्कृतियों का“ कार्यक्रम का पर्यटन मंत्री ने किया शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
अटल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “संगम संस्कृतियों का“ कार्यक्रम का पर्यटन मंत्री ने किया शुभारम्भ


लखनऊ, 24 दिसम्बर (हि.स.)। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर दैनिक अमर उजाला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय “संगम संस्कृतियों का” कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गोमती रिवर फ्रंट पर किया। उन्होंने इस अवसर पर देश के प्रखर वक्ता, राजनीति के अजातशत्रु, लेखक तथा सांसदविद् अटल जी को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि अटल जैसे महान राष्ट्रीय व्यक्तित्व को स्मरण करने के लिए यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वह लखनऊ संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व करते हुए देश के तीन बार प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का पैतृक गांव बटेश्वर, आगरा में है। जहां पर्यटन विभाग द्वारा ईकोटूरिज्म, घाटों का सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि कल श्री वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर दुनिया के सर्वाधिक मानव संसाधन वाले देश भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाजपेयी की 65 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में किया जाएगा। उप्र का परम सौभाग्य है कि प्रेरणास्थल पर महान राष्ट्रवादी चिंतकों की भव्य प्रतिमा के अनावरण के बाद यहां संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल लखनऊ के मानचित्र पर उभरेगा। अब यह स्थल अटल जी के प्रशंसकों एवं अनुयायियों का प्रमुख गंतव्य बनेगा।

जयवीर सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गोमती रिवर फ्रंट पर विभिन्न संस्कृतियों के संगम के साथ खान-पान के स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, मैजिक शो, पपैट शो तथा कवि सम्मेलन एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

इस अवसर पर अमर उजाला के स्थानीय संपादक विजय त्रिपाठी एवं ब्यूरो प्रमुख सुधीर सिंह, अक्षय त्रिपाठी, संस्कृति विभाग के अमित अग्निहोत्री, सृष्टि धवन, रेनू रंगभारती सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story