कोडीन कफ सिरप मामला : तीन मेडिकल फर्म संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, भाग सकते हैं विदेश

WhatsApp Channel Join Now
कोडीन कफ सिरप मामला : तीन मेडिकल फर्म संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, भाग सकते हैं विदेश


-कोडीन कफ सिरप के सरगना 21 दिसंबर को जौनपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा : सहायक पुलिस अधीक्षक

जौनपुर , 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तीन मेडिकल फर्म संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जो जांच में नाम सामने आने के बाद से फरार हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे जिले से गिरफ्तार आरोपी भोला जायसवाल की भी रिमांड मिली है, जिसे 21 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस प्रकरण की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख और सहायक पुलिस अधीक्षक गोल्डी गुप्ता ने बताया कि कोडीनयुक्त कफ सिरप के दुरुपयोग और अवैध आपूर्ति के संबंध में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि तीन फर्म मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं, ताकि उन्हें जिले से बाहर या विदेश भागने से रोका जा सके। पुलिस का मानना है कि यह मामला केवल अवैध बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार एक संगठित नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।

गोल्डी गुप्ता ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा दायर एफआईआर रद्द करने की याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। इसके बाद फरार आरोपिताें की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी भोला जायसवाल की रिमांड मिलने के बाद उसे 21 दिसंबर को जौनपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसआईटी भोला जायसवाल से विस्तृत पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस कस्टडी का अनुरोध करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story