वाराणसी में घर-घर हो खादी का उपयोग, इस उद्देश्य से लगी है प्रदर्शनी - परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी
वाराणसी, 25 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से वाराणसी के चौकाघाट स्थित अर्बन हॉट में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने खादी को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया है। प्रत्येक वर्ष खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रदर्शनी का आयोजन भी उन्हीं कार्यों में से एक विशेष कार्य है। खादी एक भारतीय परिधान है, जिसका घर-घर उपयोग होना चाहिए। इसी उद्देश्य से वाराणसी में भी खादी के कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी के कपड़ों की कई रेंज मिल जाएगी। स्टालों पर सौ रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक के और हर उम्र के लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से खादी के सूट की प्रदर्शनी लगाई गई है। खादी सूट आठ सौ से लेकर दो हजार तक के रेट में बेहतरीन क्वालिटी के उपलब्ध है। प्रदर्शनी में ग्राम उद्योग से जुड़े हुए आचार, मुरब्बा, लकड़ी के खिलौने, इत्यादि भी बिक्री के लिए स्टॉल पर उपलब्ध है। 29 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में वाराणसी के लोगों का खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हार्दिक स्वागत करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

