प्रयागराज से काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बना यातायात प्लान
वाराणसी, 05 जनवरी(हि. स.)। प्रयागराज से काशी आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को शहर में व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस ने प्लान बनाया है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में माघ मेला आरंभ हो गया है और मकर संक्रांति के बाद काशी में 14 जनवरी से 16 जनवरी के बीच चार लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद है। इसके लिए वाराणसी यातायात पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
एडीसीपी यातायात ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद मौनी अमावस्या (18 जनवरी) और बसंत पंचमी (23 जनवरी) दोनों ही तिथि पर दो से चार लाख लोगों के काशी पहुंचने की उम्मीद है। महापर्व महाशिवरात्रि के दिन 16 और 17 फरवरी को पांच लाख श्रद्धालुओं के दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आने की उम्मीद पर मास्टर प्लान बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद

