कंतित शरीफ के सालाना उर्स में जायरीनों ने की चादरपोशी
मीरजापुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के विंध्याचल स्थित कंतित शरीफ के पावन दरबार में रविवार को आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। हजरत ख्वाजा सैय्यद इस्माइल चिश्ती के चार दिवसीय सालाना उर्स के तीसरे दिन सुबह से देर शाम तक जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी रही। दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादरपोशी कर अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी।
विंध्याचल मार्ग पर स्थित कंतित शरीफ की दरगाह पर दोपहर बाद जायरीनों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों लोगों ने शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना की। उर्स के अवसर पर दरगाह परिसर में लगे विशाल मेले ने भी लोगों को आकर्षित किया। मेले में सजी दुकानों पर बिजली की झालरों और फूलों से सजी दरगाह ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में आए नर-नारियों और बच्चों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगीं और उर्स के पाक मौके की रौनक को दोगुना कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

