कानपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, दोनों की अस्पताल में मौत

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, दोनों की अस्पताल में मौत


कानपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड नहरिया के पास देर रात तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया। दाेनाें घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजती गांव में रहने वाले अरुण शर्मा का बेटा शिवम (25) अपने गांव में घाटमपुर के रहने वाले मामा शिवाकांत (27) के साथ मिलकर बेकरी चलाता था। परिजनों ने बताया कि 31 दिसंबर की रात केक की भारी डिमांड थी। दोनों मामा भांजे डिलीवरी के साथ साथ केक का सामान लेने के लिए सीसामऊ गए थे। दोनों जीटी रोड स्थित हैलट अस्पताल के पास पहुंचे ही थे कि तभी रामादेवी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। भागने के प्रयास में ट्रक ने दोनों को रौंद दिया और मौके से भाग निकला।

स्वरूप नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने आजगुरुवार को बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story