कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को मिला आधुनिक डायल-112 वाहन, पुलिस आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी
कानपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त रघुबीर लाल ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आधुनिक पुलिस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वाहन संयुक्त रूप से 112 पुलिस को दिया गया है। यह वाहन पहले के मुकाबले कुछ खास फीचर्स के साथ एडवांस बनाया गया है। आने वाले समय मे इसी तरह के और भी वाहनों को डायल 112 में शामिल किया जाएगा।
पुलिस को दंगाइयों से निपटने व पुलिसिया सामान को सुरक्षित रख रखाव को ध्यान में रखते हुए इस वाहन वाहन तैयार किया गया है। जिसमें आधुनिक पुलिस प्रतिक्रिया वाहन, दंगा-रोधी उपकरण एकीकरण, छत पर भंडारण समाधान, सामरिक और सुरक्षा-केंद्रित डिजाइन, क्षेत्र-तैयार, लागत प्रभावी तैनाती निवारक रखरखाव आदि चीजे शामिल हैं।
इसके साथ ही आधुनिक पुलिस वाहन में जीपीएस एआई बेहतर संचार, बॉडी कैमरे और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता वाली गाड़ियां शामिल होती हैं, जो पुलिस को तेज़ी से और प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करती हैं, ये गाड़ियां सिर्फ़ आवागमन नहीं, बल्कि डेटा विश्लेषण और आपात स्थितियों में तुरंत मदद पहुँचाने का ज़रिया बनती हैं, जिससे पुलिसिंग स्मार्ट और पारदर्शी बनती है। डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने कहा कि इस तरह के आधुनिक वाहनों की मदद से पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी। इसका रेस्पोंस अच्छा होने पर भविष्य में और भी वाहनों को डायल 112 में शामिल किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

