कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का परिषद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बाराबंकी, 20 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का रामनगर प्रखंड के सुरवारी गांव में विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार ने कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान को सुन्दर कांड की पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि गांव, गरीब, महिला, किसान और युवाओं के उत्थान के लिए हमेशा आप सभी के साथ हूं।
वहीं स्वागत के क्रम में रानी बाजार पहुंचनें पर दारा सिंह चाैहान का अधिवक्ता राम सिंह चौहान, अमृतलाल चौहान, प्रधान अनिल शुक्ला, राजू शुक्ला, लाल बहादुर चौहान, उमेश चौहान, अरविंद चौहान, संजय चौहान सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।