सपा समेत विभिन्न दलों के दाे दर्जन कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
-सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक
जौनपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर स्थित करंजाकला के भकुरा गांव में रविवार को प्रजापति समाज की ओर से आयाेजित समाराेह में भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति की उपस्थिति में दो दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति व विशिष्ट अतिथि सुनील यादव मम्मन ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को माला व उत्तरीय पहनाकर सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने वालो भारतीय जनता पार्टी के सभी निर्देशों का अनुपालन पूरी ईमानदारी निष्ठा से करने का संकल्प लिया और पार्टी को और मजबूत करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, राजेंद्र प्रजापति, राहुल प्रजापति, बिजेंदर प्रजापति , पूर्व प्रधान आशुतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, नखलेश प्रजापति, बड़कूराम प्रजापति, मनोज उपाध्याय, लल्लन उपाध्याय, ने आयोजन में सहयोग दिया। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

