जौनपुर में हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने किया भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान
-वक्ताओं ने जातीय भेदभाव खत्म करने पर दिया जाेर
जौनपुर , 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर के मंडल कल्याणपुर स्थित सिंगुलपुर प्रांगण में सोमवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने हिंदू समाज काे संगठित हाेने का संदेश दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के विभिन्न कार्यक्रमाें और महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता डॉ. आशुतोष मिश्र ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में चलाए जा रहे 'पंच परिवर्तन' कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने इसके विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और कहा इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सनातनियों को जागरूक और संगठित करना है।
डॉ. मिश्र ने कहा कि जब तक हिंदू सनातनी असंगठित रहेंगे, तब तक पुलवामा जैसी घटनाएं घटित होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होने पर ही भारत पुनः विश्व गुरु बन सकेगा। उन्होंने बताया कि 'पंच परिवर्तन' के तहत लोगों की आपसी जातीय दूरियां खत्म कर उन्हें एक परिवार की तरह जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
संत प्रेम नाथ पाठक ने राष्ट्र हित, समाज हित और संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं। विशिष्ट अतिथि बबिता सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को सभी कार्यों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेना चाहिए, ताकि वे समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए श्रीराम जन्म सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्र का संचालन मुकेश चंद्र जायसवाल ने किया। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों से सनातनियों को संगठित करने के साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में सहयोग करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर खंड कार्यवाह सिरकोनी हर्ष सिंह, शताब्दी विस्तारक अखिलेश , सतेंद्र , प्रधान फेरु राम सहित बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

