एसएसपी ने जुआरियों को बुलाया अपने कार्यालय,दी हिदायत
कहा- जनपद की सीमा में दिखी आपराधिक गतिविधि तो होगी कठोर कार्यवाही
झांसी, 24 दिसंबर (हि.स.)। जनपद को अपराध और अवैध कारोबार मुक्त कराने के लिए जुआ माफियाओं को चिन्हित किया गया। एसएसपी ने सभी जुआ माफियाओं को तलब कर हिदायत देते हुए कहा कि अगर जनपद की सीमा में कही भी जुआ, सट्टा हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बुधवार को झाँसी में जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा पुलिस कार्यालय झाँसी में जुआ खिलाने वाले व्यक्तियों को तलब किया गया।
एसएसपी ने सभी को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की जुआ गतिविधियों में संलिप्त न हों। साथ ही यह स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी व्यक्ति जुआ खिलाते हुए अथवा जुए से संबंधित किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध जुआ अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कानून की अवहेलना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसएसपी ने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए झाँसी पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

