नगर निगम की सख्ती: 7 साल से बकाया टैक्स न चुकाने पर दुकानें सील, बाद में कई खोली गई
झांसी, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी नगर निगम ने शुक्रवार को सिविल लाइंस इलाके में लम्बे समय से बिना टैक्स जमा किए संचालित हो रही एक मार्केट पर सख्त कार्रवाई करते हुए 30 दुकानों को सील कर दिया। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची और दुकानों के शटर बंद कर उन्हें सील कर दिया।
कार्रवाई की जानकारी मिलते ही किराएदार दुकानदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे हर महीने समय पर किराया देते रहे, लेकिन मार्केट के मालिक ने नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया। हालांकि नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों की दलील नहीं मानी और 30 दुकानों को सील कर मौके पर नोटिस चस्पा कर दिए। बाद में कई दुकानों के टैक्स भरवाकर उन्हें खुलवाया भी गया।
सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित इस मार्केट के मालिक कपिल साहनी पर वर्ष 2018 से टैक्स बकाया है, जो अब बढ़कर 8 लाख 84 हजार 601 रुपए हो गया है। वहीं, मार्केट की कुछ दुकानों की मालिक संध्या देवी पर भी वर्ष 2018 से 4 लाख 5 हजार 756 रुपए का टैक्स बकाया है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि टैक्स वसूली के लिए कई बार नोटिस और रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। नगर आयुक्त आईएएस आकांक्षा राणा के निर्देश पर बड़े बकाएदारों की समीक्षा के बाद दुकानों को सील करने का आदेश दिया गया।
सीलिंग के दौरान कई फोन आए और प्रयास किए गए कि कार्रवाई रोकी जाए। कुछ नेताओं ने भी दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई नगर आयुक्त के आदेश पर की जा रही है और टैक्स जमा होने के बाद ही दुकानें खोली जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

