18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर टिकिया के ठेले समेत नहर में गिरा, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर टिकिया के ठेले समेत नहर में गिरा, एक की मौत


18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर टिकिया के ठेले समेत नहर में गिरा, एक की मौत


दूसरा गंभीर,अन्य लोगों के डूबने की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस

झांसी, 26 दिसंबर (हि.स.)। चिरगांव थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पास में बनी नहर में पलट गया। इसकी चपेट में आने से पास में खड़ा पानी की टिकिया का ठेला भी नहर में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो लोगों को नहर के पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि पानी की टिकिया के पास खड़े कुछ लोग भी उसकी चपेट में आने से पानी में बह गए। इस पर पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ नहर के पानी में अन्य लोगों की तलाश कर रही है। देर शाम घटना की सूचना पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी घटना स्थल पर जा पहुंचे। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ओर गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर से झांसी की ओर जा रहा 18 चक्का ट्रक जैसे ही चिरगांव थाना क्षेत्र के परीक्षा नहर के पास पहुंचा तभी ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर परीछा नहर में गिर गया। ट्रक के साथ पास में खड़ा पानी की टिकिया का ठेला भी पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को पानी से बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि पानी की टिकिया के ठेला के पास कुछ लोग खड़े थे। संभवतः वे भी उसकी चपेट में आकर पानी में बह गए। इस आशंका पर पुलिस एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों के साथ अन्य लोगों की पानी में तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक बचाव कार्य के दौरान दो लोगों को नहर से निकाला गया। जिसमें एक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story