नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों से सजा ‘जश्न ए बचपन’ वार्षिक उत्सव

WhatsApp Channel Join Now
नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों से सजा ‘जश्न ए बचपन’ वार्षिक उत्सव


कानपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय बचपन प्ले स्कूल द्वारा सोमवार को जश्न ए बचपन वार्षिक उत्सव का आयोजन मोतीझील स्थित लाजपत भवन में किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक शर्मा, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

निदेशक अभिनय शर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, खेल गतिविधियाँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना अभिभावकों द्वारा की गई।

समारोह में मुख्य अतिथि ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। विद्यालय निदेशक डॉ. अभिषेक शर्मा ने कहा कि बंचन प्ले स्कूल बच्चों को सुरक्षित, आनंददायक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। स्मार्ट करिकुलम, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और गतिविधि आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।

बचपन प्ले स्कूल के फाउंडर एवं सीईओ अजय गुप्ता ने कहा, हमारी पहचान हमेशा से गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा रही है। हमारा स्प्राउट करिकुलम बच्चों की प्राकृतिक जिज्ञासा और रचनात्मकता को पोषित करने के लिए वैज्ञानिक रूप से विकसित किया गया है। हमें गर्व है कि मंधाना में माता-पिता ने इस आधुनिक खेल आधारित शिक्षण मॉडल को अपनाया और उसे सराहा।

पिछले वर्षों में बचपन प्ले स्कूल ने ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों हासिल की है, बल्कि बाल सुरक्षा. नई शिक्षण तकनीकों और पॉजिटिव लर्निंग एनवायरनमेंट को लेकर भी अपनी विशेष पहचान स्थापित की है। स्प्राउट कैरिकुलम के माध्यम से विद्यालय ने बच्चों में भाषा कौशल, सामाजिक सहभागिता. आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को नई दिशा दी है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन के साथ विद्यालय ने आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story