विंध्याचल धाम में जलशक्ति मंत्री ने किया दर्शन-पूजन, गंगा घाट का लिया जायजा
मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार सुबह विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजा और मां काली खोह मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस दौरान नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ मौजूद रहे।
दर्शन-पूजन के उपरांत जलशक्ति मंत्री ने विंध्याचल स्थित गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा किनारे साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और घाटों की स्थिति का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गंगा तट की स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से गंगा से जुड़े विकास और संरक्षण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

