जय कृष्ण बने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, क्षेत्र में खुशी की लहर
मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जनपद के जिगना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव निवासी जय कृष्ण उपाध्याय के उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायाधीश नियुक्त होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में बधाइयों का दौर शुरू हो गया। परिजन और शुभचिंतक एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं।
जय कृष्ण उपाध्याय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने मौनी स्वामी इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने प्रयागराज विश्वविद्यालय से स्नातक तथा विधि की डिग्री हासिल की। वर्ष 2009 से वे उच्च न्यायालय प्रयागराज में अपर शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) के पद पर कार्यरत थे और न्यायिक क्षेत्र में अपनी कुशल कार्यशैली के लिए जाने जाते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनके नाम को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए अनुमोदित कर केंद्र सरकार को संस्तुति भेजी गई थी। जिस पर अब औपचारिक मुहर लग गई है। जय कृष्ण उपाध्याय के बड़े भाई रामकृष्ण उपाध्याय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनकी नियुक्ति से पूरे क्षेत्र में गौरव और उत्साह का वातावरण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

