मुख्यमंत्री योगी के विजन से नई ऊंचाइयों को छू रहा यूपी : संदीप सिंह

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी के विजन से नई ऊंचाइयों को छू रहा यूपी : संदीप सिंह


गोरखपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बुधवार को गोरखपुर स्थित योगिराज बाबा गंभीरनाथ सभागार में गोरखपुर मंडल (देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महराजगंज जनपद) के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास एवं 64 ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन) लैब्स के लोकार्पण समारोह हुआ। इसको संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के विजन से उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग नए यूपी की नई नींव को मजबूत कर रहा है। मुख्यमंत्री का जोर हमेशा गरीब से गरीब बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने पर रहता है। उनकी पहल पर परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प से उच्चीकृत किया गया है। हर विद्यालय को स्मार्ट क्लास से जोड़ा जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी की बेसिक शिक्षा देश में पहले पायदान पर होगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। समारोह को गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमके सुंदरम ने प्रस्तुत की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार के मत्स्य विकास मंत्री डॉ. संजय निषाद, विधायक महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, श्रवण कुमार निषाद, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story