नहर-नलकूप दुरुस्त रखने के निर्देश, गंगा कटान कार्य में गड़बड़ी पर मंत्री सख्त

WhatsApp Channel Join Now
नहर-नलकूप दुरुस्त रखने के निर्देश, गंगा कटान कार्य में गड़बड़ी पर मंत्री सख्त


- किसानों की सिंचाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जल जीवन मिशन की योजनाओं का होगा दोबारा सत्यापन

मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को जनपद भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सिंचाई विभाग, नमामि गंगे और जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नहरों, नलकूपों और बांधों को दुरुस्त रखा जाए, ताकि किसानों की फसलों की सिंचाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंत्री ने नहरों की सफाई और मरम्मत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने पर जोर देते हुए कहा कि अंतिम छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। नलकूपों में यांत्रिक या विद्युत खराबी की स्थिति में त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं के लिए कार्यदायी एजेंसियों से लिखित पूर्णता प्रमाणपत्र लेने और स्थलीय निरीक्षण कराने को कहा गया। गड़बड़ी पाए जाने पर एफआईआर तक की कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बैठक के बाद मंत्री ने रामबाग स्थित महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज के पास गंगा कटान रोकने के कार्य का निरीक्षण किया। मानक के अनुरूप बोल्डर न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद गोपालपुर-भोड़सर गांव में घर-घर पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया। अंत में लघु डाल नहर प्रखंड कार्यालय में नव निर्मित केंद्रीय भंडार व सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story