बहराइच में अवैध 10 मजारों पर चला बुलाेडजर

WhatsApp Channel Join Now
बहराइच में अवैध 10 मजारों पर चला बुलाेडजर


बहराइच, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में बनी 10 अवैध मजारों को सोमवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद ने बताया कि महाविद्यालय परिसर के भीतर दो मजारों की आड़ में अवैध रूप से अतिक्रमण कर अन्य 10 मजाराें समेत 12 मजारें बनाकर बड़े भूखण्ड पर अवैध कब्धा कर लिया था। इनमें से 10 मजारों को तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने 2002 में अवैध घोषित किया था। इस आदेश के खिलाफ पक्षकारों ने जिलाधिकारी के यहां याचिका योजित की, जो वर्ष 2004 में जिलाधिकारी ने खारिज कर दी। पक्षकारों ने पुनः मंडलायुक्त के यहां वाद दायर किया, किन्तु 15 वर्ष बाद 2009 में वहां से भी कोई राहत नहीं मिली और मंडलायुक्त ने तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट के आदेश को यथावत रखा।

इसी बीच वर्ष 2023 में चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण होने के बाद ये मजारें परिसर के भीतर आ गयी। पक्षकारों ने पहले अतिक्रमण को स्वयं हटाने की बात कही थी, लेकिन समयावधि समाप्त होने के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

इस पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद ने 10 जनवरी को सम्बन्धित पक्ष को अवैध मजारों को 17 जनवरी तक हटाने का नोटिस दिया था। निर्धारित समयावधि तक मजारें न हटाये जाने पर आज जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में 10 मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि दो मजारें ही वक्फ में वैध रूप से दर्ज हैं जिन्हें छोड़कर अन्य सभी मजारों को ध्वस्त कर दिया गया है।

-------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story