कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के 17 चाेर रास्ते हाें जल्द बंद, माघ मेला यात्रियों काे न हाे काेई परेशानी : आईजी
कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आरपीएफ प्रदीप गुप्ता शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे। माघ मेला के मद्देनज़र स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर उन्होंने रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और अव्यवस्थाओं पर नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
आईजी आरपीएफ ने संबंधित इंस्पेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि माघ मेला के दौरान स्टेशन परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर आवागमन करेंगे, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक के दौरान आईजी ने खानपान सामग्री की बिक्री पर विशेष नजर रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर बिकने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर आरपीएफ के जवान नियमित निगरानी रखें, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा या स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो। अवैध वेंडिंग और ओवरचार्जिंग पर भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा आईजी आरपीएफ ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मौजूद 17 चोर रास्तों को गंभीर सुरक्षा जोखिम बताते हुए उन्हें बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन रास्तों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे अपराध की आशंका बढ़ जाती है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (सीनियर डीएससी) से बात कर जल्द से जल्द चोर रास्तों को बंद कराने के निर्देश दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

