हिंदू जगेगा तो विश्व जगेगा, मानवता और विश्वास दोनों होंगे मजबूत : राजलक्ष्मी माता

WhatsApp Channel Join Now
हिंदू जगेगा तो विश्व जगेगा, मानवता और विश्वास दोनों होंगे मजबूत : राजलक्ष्मी माता


- आस्था और एकजुटता का सैलाब, भव्य हिंदू सम्मेलन में हजारों की सहभागिता

मीरजापुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। विकास खंड कोन के तिलठी गांव स्थित रामलीला मैदान में रविवार को सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने सहभागिता कर एकजुटता का संदेश दिया। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ तमिलनाडु से आई साध्वी राजलक्ष्मी माता ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता रामलीला समिति के अध्यक्ष रूद्र प्रसाद उपाध्याय ने की। अपने संबोधन में साध्वी राजलक्ष्मी माता ने कहा कि हिंदू जगेगा तो विश्व जगेगा, मानवता और विश्वास दोनों मजबूत होंगे। उन्होंने हिंदू धर्म, संस्कृति और समाज के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

साध्वी ने अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में मथुरा और काशी जैसे अन्य धार्मिक स्थलों पर भी भव्य निर्माण होंगे। वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित होकर अपनी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का आह्वान किया।

सम्मेलन में लोकगीत गायक अमित कुमार दुबे ने मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में परविंदर जी ने जानकारी दी कि साध्वी राजलक्ष्मी माता द्वारा अयोध्या राम मंदिर में दान किया गया 8 टन का विशाल घंटा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

इस अवसर पर परिवेंद्र जी, महेश तिवारी, डॉ. संतोष दुबे, राजेंद्र दुबे, कुंवर मिश्रा, राजनाथ चौबे, चंदन मिश्रा, संजय दुबे, श्याम धर पांडेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story