आईईटी लखनऊ की आईईईई स्टूडेंट ब्रांच ने किया विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन, विशेषज्ञों ने रखे विचार
-हाइब्रिड मोड पर किया गया आयोजन, शिक्षकों—छात्रों व विशेषज्ञों की रही सहभागिता
लखनऊ, 26 दिसंबर (हि.स.)। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी), लखनऊ की आईईईई स्टूडेंट ब्रांच द्वारा हाइब्रिड मोड में एक विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसमें संकाय सदस्यों, शोधार्थियों, आईईईई के सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने सहभागिता की। यह आयोजन स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसटीएच) 2025 में आईईईई छात्र सदस्यों की उल्लेखनीय उपलब्धि का उत्सव मनाने का भी एक सशक्त मंच बना।
आईईईई स्टूडेंट ब्रांच ने एसटीएच 2025 के विजेता दल टीम टेकबैस्टिक्स को उनके नवोन्मेषी समाधान “एआई-पावर्ड पाम ऑयल टैरिफ इम्पैक्ट सिम्युलेटर” के लिए सम्मानित किया। टीम के सदस्यों स्पर्श गुप्ता, सार्थक सचान, प्रांशु पांडेय, स्नेहा वर्मा, प्रियांशु दुबे और उत्कर्ष सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट तकनीकी कौशल, टीमवर्क तथा समस्या-समाधान क्षमता का प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। उनकी यह सफलता इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) द्वारा प्रोत्साहित नवाचार और व्यावहारिक अधिगम की सुदृढ़ संस्कृति को दर्शाती है।
विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत डॉ. दिव्या शर्मा सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग आईईटी लखनऊ ने “इंटरनेट ऑफ फ्लेक्सिबल थिंग्स: डिवाइसेज़ एंड चैलेंजेज़” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने व्याख्यान में फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, सक्षम बनाने वाली सामग्रियों तथा उभरते अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। वहीं प्रो. नीलम श्रीवास्तव प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग आईईटी लखनऊ, वरिष्ठ आईईईई सदस्य एवं ब्रांच काउंसलर ने “आईआईओटी में साइबर सिक्योरिटी: चुनौतियां और मौके ” विषय पर संबोधन देते हुए औद्योगिक आईओटी प्रणालियों में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित किया। दोनों सत्रों के पश्चात सहभागियों के साथ चर्चा भी हुई।
वर्ष 2025 के दौरान आईईईई स्टूडेंट ब्रांच, आईईटी लखनऊ द्वारा कुल 27 गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इनमें तकनीकी कार्यक्रम, मानवीय पहल, आईईईई वुमेन इन इंजीनियरिंग कार्यक्रम, विशेषज्ञ व्याख्यान तथा ग्रेजुएट टॉक सीरीज़ शामिल रहीं। यह सभी गतिविधियाँ व्यावसायिक उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक प्रभाव के प्रति ब्रांच की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विशेषज्ञों के योगदान को सराहा गया तथा छात्र उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह

