आईएएस अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लिया फैसला

WhatsApp Channel Join Now
आईएएस अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लिया फैसला


लखनऊ, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कैडर की 2004 बैच की आईएएस अधिकारी अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने का फैसला किया है। यह खबर प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। वह आमतौर पर 2038 में सेवानिवृत्त होने वाली थीं, यानी उनकी सर्विस के अभी 13 साल बाकी हैं।

मूलरूप से फतेहपुर की रहने वाली आईएएस अधिकारी अनामिका सिंह (47) निति आयोग में डॉयरेक्टर समेत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। प्रशासनिक सेवा में उनकी छवि एक सक्षम और सक्रिय अधिकारी के रूप में रही हैं। वे चित्रकूट और उन्नाव की जिलाधिकारी रह चुकी हैं। हाल ही में उन्हें बरेली मंडल का कमिश्नर बनाया गया था। लेकिन दो दिन बाद भी उनके बरेली आने की कोई जानकारी न होने पर मामला सुर्खियों में आया। इसके बाद आदेश बदला गया। हालांकि वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहती थीं। लेकिन, एनओसी न मिल पाने के चलते वह डेपुटेशन पर नहीं जा सकीं। माना जा रहा है कि इसी से वह काफी नाराज थी और उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की यह भी एक खास वजह हो सकती है। फिलहाल अनामिका सिंह का वीआरएस आवेदन स्वीकृति के लिए विचाराधीन है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story