विशाल हिंदू सम्मेलन में समाज संगठन और राष्ट्रहित पर हुआ मंथन
मीरजापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। विकास खण्ड पहाड़ी के छटहा गांव में शुक्रवार को श्री शिव विश्वेश्वर मंदिर के सभागार में श्री सोमेश्वर नाथ आश्रम के सानिध्य में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंदू उत्थान, संपूर्ण हिंदू समाज के संगठन तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बताए गए पांच सामाजिक परिवर्तन के विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता सालनाथ दुबे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सह विभाग कार्यवाह राम बालक, विशिष्ट अतिथि खंड कार्यवाह शुभम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत उपाध्याय ने किया। वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्रहित में संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मेलन के दौरान समाज को जागरूक कर आपसी सहयोग, संगठन और संस्कारों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में भगुराम, पंडित कन्हैया लाल उपाध्याय, आशीष दुबे, गोविंद गुप्ता, हरिनारायण, बृजेश कुमार दुबे, बच्चा बाबू, अमरेश विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान संतोष सोनी, पूर्व प्रधान डॉ. लालदेव उपाध्याय, धर्मदेवा के प्रधान विजय विश्वकर्मा एवं बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

