मीरजापुर में कंटेनर की टक्कर से हाईवे पर काम कर रहे मजदूर की मौत
-परिवार में मचा कोहराम
मीरजापुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर पड़री थाना क्षेत्र के गुरखुली गांव के समीप रविवार को हाईवे पर सड़क मरम्मत कार्य के दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चौहानपट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय लवकुश यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार लवकुश यादव रोज की तरह अपने गांव के छह अन्य मजदूर साथियों के साथ एक ठेकेदार के माध्यम से मैजिक वाहन से हाईवे पर मेंटेनेंस कार्य करने पहुंचा था। रविवार दोपहर करीब दो बजे गुरखुली गांव के पास सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था, तभी चुनार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पड़री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़री थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

