पूर्व सैनिकों की सहभागिता से रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने की ऐतिहासिक पहल

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सैनिकों की सहभागिता से रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने की ऐतिहासिक पहल


- एमओयू के माध्यम से कुल 271 पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति प्रस्तावित

प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल एवं आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन, लखनऊ (एडब्ल्यूपीओ) के मध्य पूर्व सैनिकों की रेलवे में पॉइंट्समैन के रूप में तैनाती के लिए महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि इस समझौते के अंतर्गत पूर्व सैनिकों को प्रयागराज रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों-स्थलों पर पॉइंट्समैन के रूप में तैनात किया जाएगा। यह तैनाती पूर्णतः प्रयागराज रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र में ही की जाएगी। इस एमओयू के माध्यम से कुल 271 पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति प्रस्तावित है, जिससे रेल परिचालन की संरक्षा एवं सुचारु संचालन को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

पीआरओ ने बताया कि समझौता ज्ञापन पर प्रयागराज रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) आकांशु गोविल एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किए, जबकि आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से कर्नल अनुराग कुमार (सेवानिवृत्त) ने हस्ताक्षर किए।

यह समझौता दोनों संस्थाओं के मध्य दीर्घकालिक, सहयोगात्मक एवं फलदायी सम्बंधों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्व सैनिकों का अनुशासन, अनुभव एवं कर्तव्यनिष्ठा रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story