भारत अब हिन्दू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर : प्रचारक मनोज
वाराणसी, 11 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में लंका स्थित माधव मार्केट पार्क में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रचारक मनोज ने कहा कि हिन्दू धर्म, संस्कृति एवं समाज की बंधुता, परस्पर प्रेम सहयोग एवं स्वाभिमान के संरक्षण हेतु हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। भारत अब हिन्दू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। विश्व पटल पर हिन्दू सम्मेलन के माध्यम से हमने अपना संदेश दे दिया है।
हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज एवं विशिष्ट अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामशंकर दूबे ने भी हिन्दू संस्कृति की बात रखी। कार्यक्रम का संचालन मुमुक्षु भवन के प्रधानाचार्य शैलेंद्र ने किया तथा रमेश यादव ने विषय प्रस्तावना रखा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमील पाण्डेय, मालवीय मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय नाथ पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, दीनदयाल पाण्डेय, रीता जायसवाल, जयकुमार, शशि सिंह, अजीत सिंह रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर आरती एवं शंख ध्वनि के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद

