संयमित जीवनशैली से स्वस्थ रहा जा सकता है: प्रो. सीमा परोहा

WhatsApp Channel Join Now
संयमित जीवनशैली से स्वस्थ रहा जा सकता है: प्रो. सीमा परोहा


कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य को संयमित जीवन शैली द्वारा ठीक रखा जा सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या को नजर अंदाज करना भविष्य में घातक हो सकता है। समय पर दवा का सेवन एवं चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करके स्वस्थ रहा जा सकता है। यह बातें मंगलवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) की निदेशक प्रो.सीमा परोहा ने कही।

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, (एनएसआई) कानपुर और मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम के संयुक्त समन्वय से एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मेदांता हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा संस्थान कर्मियों की बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, फेफड़ों की कार्यक्षमता एवं बोन मिनरल डेंसिटी आदि विभिन्न जांचे निःशुल्क की गईं। संस्थान कर्मियों ने स्वास्थ्य कैंप में बड़ी संख्या में शामिल होकर विभिन्न जांचों का लाभ उठाते हुये बीमारियों के निदान के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श लिया।

गुरूग्राम से आई टीम में कार्डियोलाजिस्ट, डॉ. दीपांशु राव, फिजीशियन, डॉ. भव्या बंसल एवं अन्य चिकित्सकों की टीम के साथ डिप्टी मैनेजर, अनुराग द्विवेदी मुख्य रूप से उपलब्ध रहे।

इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों में विनय कुमार, अनूप कनौजिया, संजय चौहान, डॉ. अशोक कुमार, महेन्द्र कुमार, विवेक प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार पांडेय एवं कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में मल्लिका द्विवेदी, दया शंकर मिश्र और उमेश चंद्र पांडेय का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story