हाथरस कस्बे में जगह को लेकर नए विद्युत ट्रांसफॉर्मर का विरोध

WhatsApp Channel Join Now
हाथरस कस्बे में जगह को लेकर नए विद्युत ट्रांसफॉर्मर का विरोध


हाथरस, 11 जनवरी (हि.स.)। हाथरस कस्बे के टाऊन-2 क्षेत्र स्थित मौहल्ला चावड़ वाला में घनी आबादी के बीच नए विद्युत ट्रांसफॉर्मर की स्थापना का स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। लोग सुरक्षा कारणों के लिहाज से इसका विरोध कर रहे हैं और जिला पंचायत सदस्य काे ज्ञापन भी साैंपा है।

मौहल्ले के लाेगाें का कहना है कि प्रस्तावित स्थल बस्ती के मुख्य प्रवेश द्वार, एक पेड़, चौराहे और व्यावसायिक गतिविधियों के निकट है। इस स्थान पर प्रतिदिन स्कूली बच्चे बस का इंतजार करते हैं और आसपास की चाय की दुकानों पर सुबह-शाम लोगों की भीड़ रहती है। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी विद्युत फॉल्ट के कारण आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। गर्मियों में स्पार्किंग और मानसून में नमी के कारण करंट फैलने का खतरा बना रहता है। लोगों का तर्क है कि घनी आबादी के बीच से 11000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन का गुजरना और उसी स्थान पर ट्रांसफॉर्मर लगाना जान-माल के लिए चौबीसों घंटे खतरा उत्पन्न करेगा।

ट्रांसफॉर्मर स्थल के ठीक सामने आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग है, जहां रात में भारी वाहन गुजरते हैं। इससे टकराव, शॉर्ट सर्किट और आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय नागरिकों ने जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी को ज्ञापन सौंपा। चौधरी ने विद्युत अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story