जमीनी नवाचार ही वास्तविक नवप्रवर्तन की पहचान : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
जमीनी नवाचार ही वास्तविक नवप्रवर्तन की पहचान : जिलाधिकारी


कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। नवप्रवर्तन केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं होते, बल्कि किसान, कारीगर, मैकेनिक और श्रमिक वर्ग अपने दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए जो सरल और व्यावहारिक उपाय खोजते हैं, वही वास्तविक नवप्रवर्तन की पहचान होते हैं। ऐसे नवाचारों को संस्थागत सहयोग मिलना आवश्यक है, जिससे वे व्यापक स्तर पर उपयोगी बन सकें। यह बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में शुक्रवार को जिला विज्ञान क्लब, कानपुर नगर के माध्यम से जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार नवप्रवर्तन जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र से जुड़े जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों की पहचान कर उनके नवाचारों को मंच प्रदान करना रहा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उद्घाटन के उपरांत उन्हाेंने विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए प्रतिभागियों से संवाद किया और उनके नवाचारों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए तकनीक का संतुलित और उद्देश्यपूर्ण प्रयोग करने पर बल दिया। कहा कि तकनीक साधन है, लक्ष्य नहीं, और इसका विवेकपूर्ण उपयोग ही विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त बना सकता है।

कार्यक्रम के दौरान सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक विकसित भारत की व्यापक थीम पर आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के तीन वर्गों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा स्टाल निरीक्षण एवं मूल्यांकन के आधार पर कुल आठ पुरस्कारों की घोषणा की गई। विजेताओं में अनीता पाल, हेमंत तिवारी, गौरी तिवारी, योगेश कुमार झा, रश्मि सिंह, प्रियंका मिश्रा, संजय आनंद द्विवेदी और शालिनी गुप्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा किया गया। उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच नवप्रवर्तकों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार राय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन शिल्पी यादव द्वारा किया गया, जबकि समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के प्रधानाचार्य मंगलम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक किरण प्रजापति, सह-समन्वयक संगीता सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रशांत द्विवेदी, प्रधानाचार्य संजय यादव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story