मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन, 11 जनवरी को बूथों पर पढ़कर सुनाई जाएगी सूची
मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपद स्तर पर मतदाता आलेख्य सूची का प्रकाशन किया। इस अवसर पर प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को आलेख्य मतदाता सूची की प्रतियां भी उपलब्ध कराई गईं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची 11 जनवरी 2026 को सभी मतदेय स्थलों पर जनसामान्य के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। इस दिन बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) जनसामान्य और बूथ लेवल एजेंटों के समक्ष मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे, ताकि कोई भी मतदाता अपने नाम और विवरण की जांच कर सके।
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक दावा-आपत्ति की अवधि निर्धारित की गई है। इस दौरान नए मतदाता फार्म-6 के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं, त्रुटि सुधार के लिए फार्म-8 और नाम हटाने या आपत्ति के लिए फार्म-7 जमा कर सकते हैं। आवेदन बीएलओ, निर्वाचन कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल एवं ईसीआईनेट मोबाइल ऐप के जरिए भी किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में मृतक, स्थानांतरित और अनुपलब्ध मतदाताओं की पहचान की गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते सूची का अवलोकन कर अपने मताधिकार को सुरक्षित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

