उप्र के प्रत्येक विधानसभा में मंदिरों का जीर्णांद्धार व हाे रहा है पर्यटन विकास का कार्य : जयवीर सिंह

WhatsApp Channel Join Now
उप्र के प्रत्येक विधानसभा में मंदिरों का जीर्णांद्धार व हाे रहा है पर्यटन विकास का कार्य : जयवीर सिंह


मुरादाबाद, 4 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक आस्था के केंद्रों, पौराणिक स्थलों को संरक्षित व विकसित करने का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा में मंदिरों के जीर्णांद्धार व पर्यटन विकास का कार्य लगातार कराया जा रहा है। यह बातें प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने गुरुवार को मुरादाबाद में मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर जनपद की 26.11 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह द्वारा मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के प्राचीन शिव मंदिर कुंदरकी परियोजना का शिलान्यास एवं महादेव मंदिर ईंधनपुर नगला परियोजना का लोकार्पण किया।

कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने मूंढापांडे ब्लॉक में महादेव मंदिर गोट और भगतपुर टांडा ब्लॉक में महादेव मंदिर जैतपुर के साथ ही ईदगाह कुंदरकी और मुंडापांडे ब्लॉक में ईदगाह दौलरा के सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत करने की मांग पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से की। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने महिलाओं बुजुर्गों को 3000 कंबल वितरित किए और एसआईआर अभियान में अच्छा कार्य करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को शाल और रूम हीटर प्रदान किए।

कार्यक्रम जिला अध्यक्ष आकाश पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story