बहराइच में भेड़ियों के बढ़ रहे हमलों से लोगों में आक्रोश, डीएफओ निलंबित

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ, 30 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के लगातार हो रहे हमले को रोकने में नाकाम रहने वाले डीएफओ पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव को निलंबित कर दिया है। बहराइच के डीएफओ राम सिंह यादव पर कार्रवाई होने के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया है। अब उनके स्थान पर एटा के डीएफओ सुंदरेशा को तैनाती दी गयी है। राम सिंह यादव को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story