उप्र के हथकरघा बुनकरों के कल्याणार्थ कई प्रस्ताव स्वीकृत, बेटियों के विवाह में मिलेगा अनुदान

WhatsApp Channel Join Now
उप्र के हथकरघा बुनकरों के कल्याणार्थ कई प्रस्ताव स्वीकृत, बेटियों के विवाह में मिलेगा अनुदान


लखनऊ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को हथकरघा बुनकरों के कल्याणार्थ कई प्रस्ताव स्वीकृत किये। राज्य सरकार बुनकर परिवार की पुत्री के विवाह में अनुदान भी प्रदान करेगी। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में आज राजधानी स्थित निर्यात भवन में बुनकर बहबूदी फंड की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के कल्याणार्थ प्रस्ताव एवं धनराशि वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में मंत्री द्वारा हथकरघा बुनकरों को सोलर लालटेन हेतु डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रदान करने, हथकरघा विभाग की योजनाओं का बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने, बुनकर शिविर का आयोजन करने, कानपुर व लखनऊ में बुनकरों हेतु आयोजित होने वाली नेशनल हैंडलूम एक्सपो हेतु ज़मीन प्राप्त करने हेतु धनराशि उपलब्ध कराने तथा प्रवर्तन मशीनरी योजना हेतु दो गाड़ी क्रय करने में कम पड़ने वाले धनराशि बुनकर बहबूदी फंड से आवंटित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की। बैठक में इसके अतिरिक्त बुनकर परिवार की पुत्री के विवाह में अनुदान प्रदान करने पर भी स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, आयुक्त एवं निदेशक राजेश कुमार, संयुक्त आयुक्त के.पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story