उप्र की राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी
लखनऊ, 24 दिसम्बर ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को क्रिसमस के अवसर पर प्रभु ईसा मसीह के नेक विचारों को याद करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि क्रिसमस का यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव और उल्लास के उत्साह को आगे बढ़ाए। इस अवसर पर हमें यीशु मसीह के पवित्र उपदेशों को याद करने के साथ ही एक करुणामय और समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में प्रयास करना चाहिए ।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।