उप्र की राज्यपाल ने असम राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दीं

उप्र की राज्यपाल ने असम राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दीं
WhatsApp Channel Join Now
उप्र की राज्यपाल ने असम राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दीं


लखनऊ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 02 दिसम्बर को असम राज्य के स्थापना दिवस पर देश-प्रदेश, विशेषकर असम राज्य के वासियों को हार्दिक बधाई दी है।

इस मौके पर शुक्रवार को राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि असम उत्तर पूर्वी भारत का एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है। जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ चाय बागानों, रेशम उत्पादन व आकर्षक पारंपरिक कला और शिल्प के लिए भी जाना जाता है।

इससे यहां की समृद्ध संस्कृति परिलक्षित होती है। असम राज्य के लोग अपनी संस्कृति, खान-पान और रीति-रिवाजों के साथ तालमेल बिठाते हुए विविधता में एकता का एक आदर्श उदाहरण हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story