राज्यपाल ने रक्षाबन्धन पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी
लखनऊ, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि राखी का धागा न केवल भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का प्रतीक है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिए भी एक प्रतिबद्धता है। उन्होंने कामना की है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे। राज्यपाल ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अहम योगदान देकर देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित वातावरण बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।