यूपी सरकार विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही : अमिताभ ठाकुर

यूपी सरकार विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही : अमिताभ ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
यूपी सरकार विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही : अमिताभ ठाकुर


भदोही, 24 नवम्बर (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भदोही में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है।

अमिताभ ठाकुर की पार्टी की तरफ से भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में आरोपित करते हुए कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व एक भाजपा नेता ने अपनी पार्टी के एक विधायक पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 73 लाख रुपये देने का आरोप लगाया था। साथ ही इस संबंध में सम्बंधित नेता का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था।

यह सूचना सरकार में ऊपर तक गई थी किंतु इतने गंभीर मामले में कोई कार्रवाई करने के विपरीत आजाद अधिकार सेना के भदोही जिला अध्यक्ष विपुल पांडे द्वारा इस संबंध में समाचार प्रकाशित करने पर सम्बंधित विधायक की तरफ से उल्टे विपुल पांडे पर थाना औराई में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

उन्होंने आरोपित करते हुए कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार स्वयं जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने एक व्यक्ति को नोटिस भेज कर गलत ढंग से ब्लॉक प्रमुख लिखने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था जिसका उनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। उल्टे सरकारी दफ्तरों से सम्बन्धित व्यक्ति को ब्लॉक प्रमुख कहकर पत्राचार किया जा रहा है।

अमिताभ ठाकुर ने डीएम और एसपी भदोही को इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए स्वयं को गलत ढंग से ब्लॉक प्रमुख बनाए जाने के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी है और भदोही में भी इसी आधार पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों के अनुसार भदोही सहित अन्य स्थानों पर अधिक संख्या में प्रत्याशी उतारेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story