प्लाटिंग कारोबारी से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन, बंद पुलिया खुलवाने की कवायद शुरू

WhatsApp Channel Join Now
प्लाटिंग कारोबारी से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन, बंद पुलिया खुलवाने की कवायद शुरू


मीरजापुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। चुनार तहसील क्षेत्र के चुनार–जलालपुर माफी मार्ग स्थित ग्राम सभा रैपुरिया में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने रविवार को मुक्त करा लिया।

मुख्यमंत्री दरबार में की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

बताया गया कि जनपद चंदौली निवासी फिरोज व नसीम सहित अन्य प्लाटिंग कारोबारियों ने वर्ष 2023 में गाटा संख्या 464 की लगभग पांच बीघा कृषि भूमि क्रय की थी। आरोप है कि इसके बाद सटी सरकारी सड़क की भूमि को भी अपनी जमीन में शामिल कर भारी मात्रा में मिट्टी पाट दी गई। इतना ही नहीं, सड़क के नीचे बनी सैकड़ों वर्ष पुरानी सरकारी पुलिया के पूर्वी निकास को भी मिट्टी से बंद कर दिया गया, जिससे क्षेत्र के करीब 600–700 बीघा खेतों के किसानों के साथ ही मुसहर व सोनकर बस्ती के लोगों को बरसात और बाढ़ के पानी की निकासी में भारी परेशानी होने लगी।

सरकारी जमीन पर बिना मानक पूरे किए प्लाटिंग कर बिक्री किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। नायब तहसीलदार और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में विभागीय टीम ने नापी कर पत्थर गड्डी का कार्य कराया और अवैध कब्जा हटाया।

हालांकि, आसपास के किसानों के खेतों तथा मुसहर, सोनकर और अहिरा बाबा गांव की बस्तियों के प्राकृतिक बरसाती व सीवर पानी की निकासी के लिए बंद की गई पुलिया को अभी पूरी तरह से खोलने का समाधान नहीं हो सका है। प्रशासन ने शीघ्र ही समस्या के स्थायी निस्तारण का भरोसा दिलाया है।

उप जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को पूरी तरह से हटा दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story