संभल के सिरसी में सरकारी भूमि पर बने मिले मदरसा और मकान
संभल, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के सिरसी में सरकारी खाद और वृक्षारोपण की भूमि पर मदरसा और मकान बने मिले हैं।तहसीलदार को मिली शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे की पैमाइश की। इस मामले में नोटिस जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिरसी के नायब तहसीलदार बबलू कुमार राजस्व टीम के साथ शनिवार दोपहर 1 बजे थाना हजरतनगर गढ़ी गांव क्षेत्र पहुंचे। यहां खाद के गड्ढे की गाटा संख्या 722 और वृक्षारोपण की गाटा संख्या 723 में अवैध निर्माण पाया गया। टीम ने फीता डालकर पैमाइश की, जिसमें एक मदरसे का निर्माण मिला। मदरसे में सात कमरे और एक हॉल बना हुआ है। इसके अतिरिक्त राशिद नामक व्यक्ति द्वारा बनाए गए एक मकान का निर्माण भी सरकारी भूमि पर पाया गया। टीम ने अवैध कब्जे को चिन्हित कर लिया गया है। मकान और मदरसे का कितना हिस्सा सरकारी भूमि पर है, इसका नक्शा तैयार किया जा रहा है।
नायब तहसीलदार बबलू कुमार ने बताया कि संभल तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को मिली शिकायत के आधार पर सिरसी में जांच की गई है। यहां
गाटा संख्या 722 और 723 पर अवैध कब्जा पाया गया है। तहसीलदार न्यायालय से संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे और बेदखली के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मदरसा कमेटी और कब्जा कर बनाए गए अवैध मकान के मालिक को सरकारी जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar

