भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा: वीके सिंह
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट—2023 ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 आयोजित
- सरकार अध्यात्म और आर्थिक क्षेत्र में समन्वय बनाकर कर रही हैं कार्य: इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद,19 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट—2023 के तत्वावधान में सोमवार को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम अवध पैलेस, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में किया गया। इस मौके पर 15 निवेशकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विश्वकर्मा टूल कीट से 42 महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, उद्योमियों, व्यापारियों सहित शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
सजीव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हैं हर लाभार्थी को मूलभूत सुविधाओं के साथ—साथ जरूरी सुविधाऐं भी मिलनी चाहिए। जब तक भारत का हर परिवार सुखी और सम्पन्न नहीं हो जाता है तब तक हम चैन से नहीं बैठेगे।
इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में देश—प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हैं, भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। उन्होने कहा कि गाजियाबाद के हिण्डन एयरपोर्ट से जल्द ही सभी राज्यों के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेंगे जिससे गाजियाबाद के उद्यमियों, व्यापारियों सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में उद्योग लगाना ज्यादा आसान और सुरक्षित है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार अध्यात्म और आर्थिक क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कर रही हैं। जिसके चलते वह दिन दूर तक जब भारत विश्व गुरू बनेगा, क्योंकि दुनिया का कोई भी राष्ट्र नैतिक मूल्य स्थापित किए बिना आर्थिक, सामाजिक विकास में स्थायीत्व प्राप्त नहीं कर सकता।
कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने किया । जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल एमएलसी,उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।