जिलाधिकारी की क्लास में छात्राएं अव्वल, चार्जर से समझाया विज्ञान का पाठ

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी की क्लास में छात्राएं अव्वल, चार्जर से समझाया विज्ञान का पाठ


मीरजापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शनिवार को कछवां स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह अचानक शिक्षक की भूमिका में नजर आए और छात्राओं से पर्यावरण व विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे। कक्षा आठ की छात्राओं से उन्होंने नवीकरणीय और अनवीकरणीय ऊर्जा का अंतर पूछा, जिस पर छात्राओं ने बेझिझक जवाब देकर सबको प्रभावित किया।

जिलाधिकारी ने मोबाइल चार्जर का उदाहरण देते हुए विज्ञान को रोचक अंदाज में समझाया। उन्होंने बताया कि सीधे बिजली से मोबाइल चार्ज करने पर नुकसान हो सकता है, जबकि चार्जर आउटपुट को नियंत्रित कर सुरक्षित तरीके से ऊर्जा देता है। इस सरल उदाहरण से छात्राओं को ऊर्जा के सिद्धांत आसानी से समझ में आए। इसके बाद जिलाधिकारी कक्षा सात में पहुंचे, जहां उन्होंने खान एकेडमी के माध्यम से संचालित डिजिटल कक्षा को देखा और उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि तकनीक का सही उपयोग शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बना सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विषयों में शिक्षक नहीं हैं, वहां उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से शिक्षकों का टाइम टेबल बनाकर कक्षाएं संचालित कराई जाएं। साथ ही रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय बीएसए अनिल वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story