मीरजापुर में प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी युवती, परिवार ने छोड़ा साथ

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी युवती, परिवार ने छोड़ा साथ


मीरजापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है, जहां परिवार की तमाम मनुहार और विरोध के बावजूद एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताने का फैसला कर लिया। युवती की जिद के आगे आखिरकार परिजनाें को रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर खाली हाथ लौटना पड़ा।

थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपने ही गांव के दूसरे पुरवा निवासी युवक से करीब एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे और एक जनवरी को शादी करने की कसम भी खाई थी। जब युवती ने अपने परिजनों से प्रेमी से शादी करने की इच्छा जताई तो घर वालों ने साफ इनकार कर दिया। परिजनों की नाराजगी के बावजूद युवती एक जनवरी की रात बिना बताए प्रेमी के घर पहुंच गई। सुबह जब युवती घर से गायब मिली तो परिजन उसकी तलाश करते हुए सीधे प्रेमी के घर जा पहुंचे, लेकिन युवती ने घर लौटने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद मामला राजगढ़ थाने तक पहुंच गया, जहां युवती के परिजनों ने युवक व युवती के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की, लेकिन युवती अपने फैसले पर अडिग रही और प्रेमी से ही शादी करने की बात दोहराती रही। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो अंततः परिजनों ने उससे जीवन भर का संबंध खत्म करने की बात कहते हुए उसे प्रेमी के साथ छोड़ दिया। थाने से निकलते ही प्रेमी अपनी मां व अन्य परिजन के साथ युवती को लेकर अपने घर चला गया। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story