उप्र गौसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने अस्वस्थ लाचार गौमाता को गौशाला पहुंचाया

WhatsApp Channel Join Now
उप्र गौसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने अस्वस्थ लाचार गौमाता को गौशाला पहुंचाया


मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने सोमवार को थाना पाकबड़ा क्षेत्र में कई दिनों से अस्वस्थ लाचार अवस्था में पड़ी गौमाता व उसके बछड़े को आशियाना मोरा मिलक स्थित श्री भगवती को पुनर्वास आश्रम गौशाला में पहुंचवाया। वहीं गौशाला के संचालक दीपक वार्ष्णेय ने बताया कि दीपक गोयल के द्वारा गौशाला में भिजवाई गई गाय के पैर में फैक्चर है। जिसका इलाज प्रारंभ करा दिया गया है।

दीपक गोयल ने बताया कि 2 दिन पूर्व उन्हें सूचना मिली कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र में एक गाय अपने बछड़े के साथ सड़क पर लेटी हुई है और खड़ा नहीं हुआ जा रहा है। इसके बाद दीपक गोयल ने नगर निगम के अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया लेकिन उन्होंने इस पर इसको नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद दीपक गोयल ने अपने निजी स्रोतों से गाय को बछड़े के साथ आशियाना मोरा की मिलक स्थित गौशाला में पहुंचवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story