(अपडेट) मीरजापुर में 10 दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) मीरजापुर में 10 दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला


मीरजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित गांव के एक तालाब में मंगलवार काे 10 दिन से लापता एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित जमुई गांव के मजरा उत्तरपुर में मंगलवार को तालाब में एक युवक का शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और मृतक की पहचान सोम गौतम (23) के रूप में की। मामले की जानकारी पर मृतके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये।

घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोम 3 जनवरी की सुबह अचानक घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कही कुछ भी पता नहीं चला तो उसके पिता राधेश्याम गौतम बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए मड़िहान थाना पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उस समय पुलिस ने बेटे काे रिश्तेदारी और नातेदारों में खोजने की सलाह देकर मामला टाल दिया।

मंगलवार को गांव के लोगों ने घर के पास स्थित तालाब में सोम का शव उतराता हुआ देखा और घटना की जानकारी परिवार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।-------------

हिन्दुस्थान समाचार

Share this story