औरैया में फार्मर रजिस्ट्री का काम बेहद सुस्त, बैठक में जिलाधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
औरैया में फार्मर रजिस्ट्री का काम बेहद सुस्त, बैठक में जिलाधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा


-औरैया में कल्याणकारी याेजनाओं की कम प्रगति से जिलाधिकारी नाराज

औरैया, 19 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागीय योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में कम प्रगति पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग में तैनात एटीएम व बीटीएम को लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन समीक्षा करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चिन्हित ग्रामों को संतृप्त किए जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को सात दिन में कार्य योजना का आगणन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत को फीडरवार प्रतिदिन आपूर्ति की सूचना उपलब्ध कराने तथा किसानों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार निर्बाध बिजली देने को कहा गया। सिंचाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने नहरों व रजवाहों में पूर्ण क्षमता से पानी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अभियंता सिंचाई (भोगनीपुर प्रखंड) को प्रतिदिन प्रातः 10 बजे जूम मीटिंग में जुड़ने हेतु पत्र जारी करने के आदेश दिए गए।

निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करने में लापरवाही बरतने वाले खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। वहीं 05वें एवं 15वें वित्त के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत 90 प्रतिशत से कम मैपिंग वाले बूथों पर दो दिन में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story