सघन मत्स्य पालन योजना में आवेदन के लिए 7 जनवरी तक खोला पोर्टल
मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। मत्स्य विभाग की संचालित राज्य सेक्टर की सघन मत्स्य पालन योजना में आवेदन के लिए सात जनवरी तक फिर से पोर्टल खोला गया है।
सहायक निदेशक मत्स्य राजेलाल ने रविवार काे बताया कि पहले भी पोर्टल खोला गया था, लेकिन योजना में पर्याप्त आवेदन प्राप्त न होने के कारण योजना में महिला लाभार्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए फिर पोर्टल को सात जनवरी तक खोलने का निर्णय लिया गया। आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी विभागीय पोर्टल www.fisheries.up.gov.in पर मिल सकती है। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य विकास भवन के कक्ष संख्या 31 से प्राप्त करें।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

