औरैया में नगर पालिका की मानवीय पहल, अंतिम यात्रा के लिए ‘बैकुंठ रथ’ की सेवा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
औरैया में नगर पालिका की मानवीय पहल, अंतिम यात्रा के लिए ‘बैकुंठ रथ’ की सेवा शुरू


-निर्धन परिवार को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा वाहन

औरैया, 14 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में नगर पालिका परिषद औरैया ने जनसेवा और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। नगर में दिवंगत नागरिकों की अंतिम यात्रा को सम्मान, गरिमा और संवेदना के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा ‘बैकुंठ रथ’ वाहन की सुविधा प्रारंभ की गई है।

नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा इस वाहन का संचालन स्वयं किया जाएगा, ताकि आमजन को इस सेवा का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। यह पहल विशेष रूप से उन परिवारों के लिए राहतकारी सिद्ध होगी, जो दुःख की घड़ी में संसाधनों की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करते हैं।

नगर पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बुधवार काे जानकारी देते हुए बताया कि बैकुंठ रथ सेवा का शुल्क लगभग 700 रुपये निर्धारित किया गया है, ताकि यह सेवा आम नागरिकों की पहुंच में बनी रहे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई पीड़ित परिवार अत्यंत निर्धन स्थिति में है, तो नगर पालिका द्वारा यह वाहन पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस वाहन में लगभग 30 सवारियां आराम से बैठ सकतीं हैं।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य केवल प्रशासनिक कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ खड़े होकर मानवीय मूल्यों को सशक्त करना भी है। ‘बैकुंठ रथ’ सेवा इसी सोच का परिणाम है, जिससे अंतिम विदाई की प्रक्रिया को सरल, सुलभ और ससम्मान बनाया जा सके।

नगर पालिका परिषद की इस पहल की नगरवासियों द्वारा सराहना की जा रही है। लोगों का मानना है कि इस प्रकार की सेवाएं समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती हैं।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story